कोई धर्म अपमान करना नहीं सिखाता..हिंदू एक्टर से शादी करने पर ट्रोल हुईं सारा खान की दो टुक, कहा- फेरे भी लेंगे, निकाह भी करेंगे
Friday, Oct 10, 2025-01:37 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी के बेटे व एक्टर कृष पाठक संग शादी रचाई। कपल ने कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर की, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। जैसे ही कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई, कुछ लोगों ने उन्हें धर्म के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं, अब हाल ही में सारा ने धर्म की वजह को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
दरअसल, सारा खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘आपके इतने प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया।’ वहीं, शेयर किए गए वीडियो में सारा कहती हैं, ‘प्यार और आशीर्वाद के लिए आप सभी का शुक्रिया। कृष और मैं हम दोनों ही अलग संस्कृति से ताल्लुक रखते हैं। हम दोनों सभी धर्मों में विश्वास रखते हैं और धर्म हमें प्यार करना सिखाता है। हमारी फैमिली ने सबसे पहले हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाया है और किसी को हर्ट ना करना सबसे पहले सिखाया है। हम भी यही मानते हैं। हमारे परिवार ने सभी के लिए अच्छा बना रहना सिखाया है। मैं सभी वेल विशर्स का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।’
सारा खान ने आगे कहा, ‘कोई भी धर्म आपको दूसरे धर्म या आस्था को नीचा दिखाना नहीं सिखाता है या फिर अपमान करना नहीं सिखाता है। हमने अपना मैरिटल स्टेटस अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है ना कि नेगेटिव लोगों के लिए। हमने किसी से अप्रूवल नहीं मांगा है। क्योंकि हमारी फैमिली और लॉ का अप्रूवल मिल गया है। हमारे भगवान के साथ रिश्ता सिर्फ हमारा है। मेरे गॉड ने मुझे प्यार करना सिखाया है और मैं बस वही करूंगी। कोई धर्म बुरे शब्द बोलना नहीं सिखाता, कोई धर्म किसी की लाइफ में घुस कर ऑपिनियन देना नहीं सिखाता। जब अपने धर्म से इतना प्यार करते हो तो फिर सिर्फ प्यार करो ना। क्यों मेरी वजह से बुरे शब्द बोलकर खुद पर ले रहे हो? क्यों मेरी वजह से अपने आपको बुरा बना रहे हो?’
आगे सारा ने अपनी शादी को लेकर कहा, ‘दोनों धर्मों से शादी करेंगे। पहले हम सभी ट्रेडिशन को फॉलो करेंगे। हम फेरे के साथ पहाड़ी शादी करेंगे। फिर निकाह सेरेमनी भी करेंगे और दोनों धर्मों का सम्मान करेंगे।’
सारा खान की दूसरी शादी
गौरतलब है कि सारा अली खान की कृष पाठक के साथ दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने ‘बिग बॉस 4’ में अली मर्चेंट के साथ शादी रचाई थी, लेकिन कुछ सालों में ही दोनों अलग हो गए। वहीं, अब उन्होंने ‘रामायण’ के लक्ष्मण के बेटे कृष पाठक से कोर्ट मैरिज कर ली है।