सनी देओल के घर शादी का जश्न, जानें किसके ब्याह में धूम मचाने टशन से निकले एक्टर

Monday, Sep 29, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई. 'गदर' फेम एक्टर सनी देओल के परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है। जल्द ही उनके परिवार में बैंड-बाजा-बरात दिखाई देने वाला है। जी हां, सनी देओल ने बीते रविवार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को जानकारी दी कि उनके घर में शादी का जश्न है। सनी पाजी ने बताया कि उनका भांजा दूल्हा बनने वाला है और वे इस खुशी में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। 


PunjabKesari

 

शादी को लेकर सनी की खुशी

वीडियो में सनी देओल कहते हैं- “मैं दिल्ली जा रहा हूं, मेरे भांजे का ब्याह है। मम्मी-पापा सारे आए होंगे। मजा करेंगे।” इस दौरान वे कैज़ुअल लुक में दिखाई दिए। हाफ स्लीव शर्ट, शॉर्ट्स, कैप और सनग्लासेस पहने हुए सनी देओल पूरे टशन में दिखे। उनके चेहरे की मुस्कान और उत्साह साफ बता रहा था कि वे इस फैमिली फंक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा- “मैं निकला गड्डी लेके, अगला स्टॉप दिल्ली।”

'परिवार भी शामिल होगा

सनी देओल ने वीडियो में यह भी इशारा किया कि इस शादी में उनके पेरेंट्स यानी धर्मेंद्र और प्रकाश कौर भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में यह फैमिली सेलिब्रेशन और भी खास होने वाला है।

अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट

शादी की खुशियों के बीच सनी देओल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई बड़ी फिल्में हैं। वह जल्द ही बॉर्डर 2, लाहौर: 1947 और रामायण फिल्म में नजर आएंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News