दशहरे पर खास मेहमान होंगे बॉबी देओल, ''लव कुश की रामलीला'' में रावण दहन करेंगे एक्टर

Monday, Sep 29, 2025-03:47 PM (IST)

मुंबई. लव कुश रामलीला देश की सबसे लोकप्रिय रामलीलाओं में से एक है, जिसमें सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि नामचीन हस्तियां भी भाग लेती हैं। कई बार फिल्मी सितारे इस मंच पर अभिनय भी करते देखे गए हैं। वहीं, इस साल दशहरे के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वह राजधानी के ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित होने वाली लव कुश रामलीला में शामिल होंगे और रावण वध जैसे पावन दृश्य के प्रत्यक्षदर्शी बनेंगे।

 

दरअसल, लव कुश रामलीला समिति की ओर से उन्हें औपचारिक निमंत्रण भेजा गया था, जिसे उन्होंने बड़े उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया है। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब बॉबी देओल को दशहरे पर रामलीला देखने का निमंत्रण दिया गया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी। समिति का मानना है कि बॉबी देओल जैसे बड़े कलाकार की मौजूदगी इस आयोजन को और भी खास बना देगी। हर साल लाखों लोग लाल किला मैदान में इस भव्य रामलीला को देखने पहुंचते हैं और बॉबी देओल की उपस्थिति इस ऐतिहासिक मंच को नई चमक देगी।

इससे पहले आए हैं बड़े सितारे
बता दें, पिछले साल दशहरे पर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी और सुपरस्टार अजय देवगन यहां मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम और भी शानदार हो गया था।

बॉबी देओल का काम
फिल्मी करियर की बात करें तो बॉबी देओल इन दिनों अपनी हालिया वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। इस सीरीज को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें बॉबी ने बॉलीवुड सुपरस्टार अजय तलवार का दमदार किरदार निभाया है। खास बात यह है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस सीरीज से निर्देशन की शुरुआत की है। 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News