जया बच्चन को ट्रोल करने वालों भड़के एक्टर सुशांत दिवगीकर, बताया एक्ट्रेस ने बिना दिखावे के कैसे की HIV और कैंसर पीड़ितों की मदद

Monday, Oct 06, 2025-10:41 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने रुखे रवैये को लेकर ट्रोल होती रहती हैं। कई दफा उन्हें फैंस और पैपराजी पर भी भड़ास निकालते देखा गया है, जिसे लेकर वो लोगों के खूब निशाने आई है। यहां तक तो एक्ट्रेस को कई सेलिब्रेटीज भी रूड बता चुके हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर सुशांत दिवगीकर ने एक लंबा नोट लिखकर उन्हें सपोर्ट किया और उनकी नेक दिली का भी खुलासा किया। जया के लिए एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

सुशांत दिवगीकर ने बताया कि कैसे जया ने पिछले कुछ सालों में दृष्टिबाधित, ऑटिस्टिक, एचआईवी संक्रमित और कैंसर से पीड़ित बच्चों की मदद की है। 

PunjabKesari

 

सुशांत दिवगीकर ने अपने नोट में लिखा कि वो अपने यूजर्स को जया भादुड़ी बच्चन जी की असलियत के बारे में बताना चाहती हैं। उन्होंने लिखा,"मैंने भी, और आपमें से कई लोगों ने जो सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं जया दी के साथ बेरहमी से ट्रोलिंग और गाली-गलौज देखी होगी! उनके बारे में एक तरह की कहानी गढ़ी गई है और यह देखकर बहुत दुख होता है कि जो लोग उनके बारे में कुछ नहीं जानते, वे इतनी जल्दी इस बात पर कूद पड़े और उनके बारे में घटिया बातें कहने लगे!"

PunjabKesari


एक्टर ने बताया कि जया से उनकी पहली मुलाकात 14 साल की उम्र में हुई थी, जब वे अपने माता-पिता को दृष्टिबाधित, नेत्रहीन और ऑटिज़्म से पीड़ित बच्चों के लिए मुंबई स्थित एक एनजीओ डीड्स के सहयोग से पहली बार आयोजित क्विज में मदद कर रहे थीं। उनकी मां ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनने के लिए मशहूर हस्तियों से संपर्क करने की कोशिश की थी।"


सुशांत ने बताया कि वहां रवीना टंडन, युवराज सिंह और जया बच्चन थे। जया उनकी मां के संपर्क में रहती थीं और विभिन्न शहरों, कस्बों और गांवों में कई बच्चों की शिक्षा, मासिक और वार्षिक राशन, यहां तक कि उनके परिवारों की रोजमर्रा की जरूरतों और जरूरी सामानों के लिए अतिरिक्त पैसे भी मुहैया कराती थीं। 

 

सुशांत ने बताया कि बदले में जया ने बस इतना कहा कि मीडिया वहां न आए। जया ने एचआईवी संक्रमित बच्चों के लिए अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर 'पा' की विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की थी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News