''ससुराल गेंदा फूल'' ने गोविंदा की भांजी की मेंटल हेल्थ पर डाला था बुरा प्रभाव, शेयर किया दर्दनाक अनुभव
Wednesday, Mar 05, 2025-05:32 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रागिनी खन्ना, जो 'ससुराल गेंदा फूल' में अपने किरदार सुहाना से लोकप्रिय हुईं, ने हाल ही में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासा किया। रागिनी खन्ना ने बताया कि टीवी शो और फिल्मों में काम करते हुए उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ा।
रागिनी ने एत पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के इस कठिन दौर के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे अपनी सुपरहिट टीवी शो 'ससुराल गेंदा फूल' के दौरान उनका जीवन बेहद व्यस्त और थकान से भरा हुआ था।
'ससुराल गेंदा फूल' के दौरान बुरा असर पड़ा था
रागिनी खन्ना ने बताया कि शो के दौरान उन्हें इतनी ज्यादा शिफ्ट्स और काम करना पड़ता था कि वह मानसिक रूप से थक गई थीं। उन्होंने कहा, 'जब मैंने टीवी में काम करना शुरू किया, तो उस वक्त एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट नहीं होते थे। पहले मुझे महीने में 24 दिन डेली सोप के लिए काम करना पड़ता था और बाकी 6 दिन अन्य शोज जैसे 'झलक दिखला जा' और 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के लिए दिए गए थे। मतलब पूरे महीने की 30 दिन की शिफ्ट होती थी।'
कड़ी मेहनत और शिफ्ट्स ने बढ़ाया दबाव
रागिनी ने बताया कि इतनी लंबी शिफ्ट्स और डांसिंग, होस्टिंग प्रैक्टिस के अलावा उन्हें अवॉर्ड शोज के लिए भी रिहर्सल करनी पड़ती थी, जो रात 10:30 बजे से सुबह 4 बजे तक चलती थी। वह कहती हैं, 'सुहाना का किरदार बहुत पॉपुलर था, और उसकी जरुरत हर जगह होती थी। PR एक्टिविटी में भी सुहाना की ही जरुरत होती थी। यह सफलता का एक दूसरा पहलू है, जब आपका शो हिट होता है तो आपको इस तरह के कामों से गुजरना पड़ता है, और आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं होता।'
मानसिक और शारीरिक सेहत पर पड़ा गहरा असर
रागिनी खन्ना ने कहा कि इस दबाव का असर उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर पड़ा। वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं, लगातार थकी रहती थीं और खाना समय पर नहीं खाती थीं। साथ ही, गैस की समस्या भी उन्हें बहुत ज्यादा होने लगी थी। वह मानती हैं कि इस पूरे अनुभव ने उन्हें मानसिक रूप से कमजोर किया और उनका शारीरिक स्वास्थ्य भी बिगाड़ दिया।
रागिनी खन्ना की यह कहानी उन सभी के लिए एक सीख है, जो शो बिज़नेस की चकाचौंध में रहते हुए अपनी सेहत और मानसिक स्थिति की अनदेखा कर देते हैं। यह भी बताता है कि सफलता के पीछे की मेहनत और दबाव किसी की सेहत पर कितना असर डाल सकते हैं।