''सास गारी देवे, देवर जी समझा लेवे..."आदर्श बहू" कैटरीना कैफ को भाया ''ससुराल गेंदा फूल'',दोस्त की हल्दी सेरमनी में मिला सबूत

Thursday, Mar 06, 2025-11:03 AM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल वालों के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं। फैंस को कैटरीना की ये "आदर्श बहू" वाली इमेज बहुत पसंद आ रही है और विक्की के परिवार के साथ उनकी शानदार ट्यूनिंग का यह एक और प्यारा सबूत है!  

PunjabKesari

 

हाल ही में  सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जाहिर किया कि उन्हें अपने ससुराल का माहौल बेहद पसंद है। दरअसल, कैटरीना हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में गई थीं। जहां पर उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ ऐसा परफॉर्म किया कि हर कोई देखता ही रह गया। उन्होंने हल्दी के फंक्शन में ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

लुक की बात करें को कैटरीना ब्लू लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं। अपने डांस मूव्स और ससुराल वालों के साथ खास बॉन्डिंग के चलते वह फैंस के दिलों में और भी खास जगह बना रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे – कैटरीना सच में अपनी ससुराल को पूरे दिल से अपना रही हैं!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by welcome to the kay world (@bhanu_choudhary_007)

कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी सास के साथ महाकुंभ गईं थीं। महाकुंभ से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थीं। इस फिल्म में कैटरीना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News