''सास गारी देवे, देवर जी समझा लेवे..."आदर्श बहू" कैटरीना कैफ को भाया ''ससुराल गेंदा फूल'',दोस्त की हल्दी सेरमनी में मिला सबूत
Thursday, Mar 06, 2025-11:03 AM (IST)

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। शादी के बाद से ही कैटरीना अपने ससुराल वालों के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती हैं। फैंस को कैटरीना की ये "आदर्श बहू" वाली इमेज बहुत पसंद आ रही है और विक्की के परिवार के साथ उनकी शानदार ट्यूनिंग का यह एक और प्यारा सबूत है!
हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जाहिर किया कि उन्हें अपने ससुराल का माहौल बेहद पसंद है। दरअसल, कैटरीना हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में गई थीं। जहां पर उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ ऐसा परफॉर्म किया कि हर कोई देखता ही रह गया। उन्होंने हल्दी के फंक्शन में ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
लुक की बात करें को कैटरीना ब्लू लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं। अपने डांस मूव्स और ससुराल वालों के साथ खास बॉन्डिंग के चलते वह फैंस के दिलों में और भी खास जगह बना रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे – कैटरीना सच में अपनी ससुराल को पूरे दिल से अपना रही हैं!
कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी सास के साथ महाकुंभ गईं थीं। महाकुंभ से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थीं। इस फिल्म में कैटरीना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।