सुनीता का गोविंदा संग लिपलाॅप, मम्मी-पापा का ''किस'' मूमेंट देख अनकंफर्टेबल हुए बच्चे
Tuesday, Mar 04, 2025-11:20 AM (IST)

मुंबई: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की चर्चा पिछले हफ़्ते तेज हो गई जब रिपोर्ट में दावा किया गया कि वे अलग हो रहे हैं। जल्द ही सुनीता ने दावों को खारिज कर दिया और अपने बच्चों के साथ अलग बिल्डिंग में रहने और गोविंदा के अपने बंगले में रहने वाले कमेंट पर सफाई दी।
अब इस कपल का लिपलॉक करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके बच्चे काफी अनकंफर्टेबल दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में गोविंदा का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सुनीता उनके बगल में खड़ी थीं और उनके बच्चे टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा भी मौजूद थे।
गोविंदा ने केक का पहला टुकड़ा अपनी पत्नी को खिलाया जिसके बाद उन्होंने भी ऐसा ही किया और उनके होठों पर किस करने के लिए उनका चेहरा पकड़ा। जब सुनीता ने गोविंदा के साथ लिप लॉक किया तो टीना और यश काफी असहज दिखाई दिए।
सुनीता और गोविंदा के तलाक की खबरें सामने आने के बाद उनसे अलग रहने के फैसले के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा- 'अलग-अलग रहने का मतलब ये है कि जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था, तब हमारी बेटी बड़ी हो रही थी और उस समय कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जब बेटी जवान हो गई है हम घर में आराम से शॉर्ट्स पहनकर घूमते हैं इसलिए हमने सामने ही एक ऑफिस ले लिया था। इस दुनिया में कोई माई का लाल मुझे और गोविंदा को अलग कर सकता है, तो सामने आकर दिखाए।'