थाईलैंड में यूं वेकेशन एन्जवॉय कर रही है ये एक्ट्रेस, देखे तस्वीरें

Thursday, Oct 17, 2019-12:45 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सयानी गुप्ता इन दिनों थाईलैंड में अपने वेकेशन को एन्जवॉय कर रही हैं। उन्होंने ट्रेवलिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। सयानी फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान पुणे से पासआउट हैं और इन्होंने 2012 में 'सेकेंड मैरिज डॉट कॉम' से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। आइए, एक नजर डालते हैं सायनी की कुछ खास तस्वीरों पर...

PunjabKesari

सयानी गुप्ता बहुत सफल एक्ट्रेस तो नहीं है, लेकिन उन्होंने अपनी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय की दम पर एक अलग छाप छोड़ी है। सयानी को ' जाली एलएल बी-2 ' और 'आर्टिकल-15' में बेहतरीन एक्टिंग के लिए काफी सराहना मिली थी। 

PunjabKesari

सयानी गुप्ता बहुत अच्छी सिंगर भी हैं और उन्होंने  'आर्टिकल-15' में अपना पहला डेब्यू सॉन्ग 'कहब तो' को अपनी आवाज दी है। 

PunjabKesari

Sayani Gupta Images

PunjabKesari

Sayani Gupta photos

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News