धवल संग शादी के बाद सायली ने शेयर की नए लुक की तस्वीरें, पर्पल साड़ी के साथ सोल्ह श्रृंगार किए खूब जचीं Mrs.Dhawal Patil

Wednesday, Apr 27, 2022-11:11 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 'इंडियन आइडल' फेम सायली कांबले 24 अप्रैल को मंगेतर धवल संग शादी के बंधन में बंधीं हैं। कपल ने मराठी रीति रिवाज से खूब धूमधाम से शादी रचाई, जहां उनके कई फ्रेंड्स शामिल हुए। मराठी दुल्हन बनी सायली अपनी शादी में खूब जचीं, जिसकी तस्वीरों को फैंस ने खूब प्यार दिया। वहीं अब शादी के 3 दिन बाद सिंगर ने नई फैमिली संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।

PunjabKesari


इन तस्वीरों में न्यूलीवेड सायली कांबले पर्पल साड़ी में हार श्रृंगार किए बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

PunjabKesari

 

सिल्क साड़ी के साथ सिंगर ने पूरे सोल्ह श्रृंगार किए हैं। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां, गले में सोने का हार, नाक में नथ, माथे पर बिंदी, बालों में फूल सजाए धवल की दुल्हनियां चांद का टुकड़ा लग रही हैं।

PunjabKesari

वहीं उनके पति धवल इस दौरान येलो कुर्ते में हैंडस्म लग रहे हैं।

PunjabKesari

 

कई तस्वीरों में न्यूलवेड कपल एक दूजे के बाहों में रोमांटिक पोज देता नजर आ रहा है तो कईयों में दोनों अपनी फैमिली संग जबरदस्त पोज दे रहे हैं।  

PunjabKesari


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सायली ने कैप्शन में लिखा- Mrs.Dhawal Patil. #DHAniSA #happyme #godisgreat

PunjabKesari


फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और सायली के लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

PunjabKesari

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News