अजय देवगन की लाडली न्यासा के लड़खड़ाते कदमों को देख यूजर्स बोले- ये हमेशा टल्ली रहती है

Saturday, Jan 18, 2025-06:40 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ने भले ही बॉलीवुड में कदम न रखा हो, लेकिन वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद बेहाल हालत में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

वायरल वीडियो में न्यासा अपने दोस्त ओरी के साथ एक फंक्शन से बाहर आ रही हैं। इस वीडियो में न्यासा ने इंडियन ड्रेस पहनी है, जिसमें उन्होंने पीच कलर का हैली शरारा सूट पहना हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गाड़ी तक जाते हुए कई बार लड़खड़ाती हैं, जिसके बाद यूजर्स ने उन पर बुरी टिप्पणियां कीं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'न्यासा नशे में हैं', जबकि कुछ ने कहा, 'वह हमेशा टल्ली रहती हैं।' एक यूजर ने तो उन्हें राशा थडानी से तुलना करते हुए कहा, 'राशा बेस्ट हैं।' इससे पहले भी न्यासा को उनके कपड़ों और लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है।

न्यासा के माता-पिता अजय देवगन और काजोल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। उनका एक बेटा युग देवगन भी है। अजय और काजोल की शादी 24 फरवरी 1999 को हुई थी, और उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है। काम के मोर्चे पर अजय देवगन हाल ही में फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आए थे, और काजोल भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News