शबाना आजमी और शंकर महादेवन को कोलकाता की TIU से मिली मानद डॉक्टरेट की उपाधि, जताया आभार

Tuesday, Aug 13, 2024-11:39 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी और संगीतकार शंकर महादेवन ने नई उपलब्धि हासिल की है। सोमवार को उन्हें कोलकाता के एक प्रमुख विश्वविद्यालय टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी (टीआईयू) से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। यह उपाधि हासिल करने के बाद दोनों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है। 

PunjabKesari

शंकर महादेवन ने एएनआई से कहा, 'यह मेरे लिए बहुत खास दिन है। मैं टेक्नो इंडिया, एक बहुत ही प्रतिष्ठित संगठन से यह डॉक्टरेट प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं उन लोगों के कारण और भी अधिक धन्य महसूस करता हूं, जिनके साथ मैंने इसे प्राप्त किया है। मैं उन्हें यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद देता हूं। संगीत के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करना भी एक जिम्मेदारी है, न केवल मनोरंजन के लिए बल्कि संगीत को मानवता की भलाई के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग करना।

 

View this post on Instagram

A post shared by Shankar Mahadevan (@shankar.mahadevan)

 इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने फिल्म 'लक्ष्य' का अपना गाना गाकर छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 


 
दूसरी ओर शबाना आजमी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, 'मैं टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी से मानद डॉक्टरेट की उपाधि पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं, क्योंकि अन्य प्राप्तकर्ताओं का कद इतना ऊंचा था, मुझे नहीं लगता कि मैं वास्तव में इस सम्मान की हकदार हूं। अब जब मुझे यह मिल गया है, तो यह मुझ पर एक जिम्मेदारी भी देती है। मुझे लगता है कि कला का उपयोग सामाजिक परिवर्तन के लिए एक साधन के रूप में किया जा सकता है और मैंने अपने छोटे से तरीके से यही करने की कोशिश की है।' 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News