जब शाहरुख़ की इस फिल्म का यूजर्स ने सोशल साइट पर उड़ाया मजाक, सीन हो रहा है वायरल
Friday, Aug 18, 2017-11:40 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में रीलिज हुई थी जिसको दर्शकों ने कापी पसंद किया था। इन दिनों फिल्म ‘मैं हूं ना’ काफी चर्चा में है।
दरअसल, फिल्म के एक सीन का Meme बना कर सोशल साइट पर काफी वायरल किया जा रहा है।
असल में इस सीन में राम यानि शाहरुख अपने भाई लक्ष्मण यानि जायद से अपनी मां के बारे में बात करते हैं।
यह सीन इमोशनल था लेकिन सोशल साइट पर यूजर्स ने इसे कॉमेडी सीन बना दिया है।
बता दें कि एेसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब किसी सीन का Meme बना कर वायरल कर दिया जाता है।
इससे पहले भी अमरीश पुरी की फिल्म का एक सीन खूब वायरल हो रहा था जिसमें हर बात का जवाब था ‘आओ कभी हवेली पे’।