Filmfare 2025: नितांशी को फिसलते देख शाहरुख खान ने थामा हाथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Sunday, Oct 12, 2025-04:32 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में भव्य अंदाज़ में हुआ। इस साल खास बात यह रही कि इस इवेंट को सुपरस्टार शाहरुख खान ने 17 साल बाद होस्ट किया और एक बार फिर अपने जेंटलमैन अंदाज़ से दर्शकों का दिल जीत लिया।

जब किंग खान ने बचाई 'फूल' की लाज
इस सेरेमनी के दौरान एक बेहद भावुक और चर्चा में आ गया पल तब देखने को मिला, जब फिल्म 'लापता लेडीज' में ‘फूल कुमारी’ का किरदार निभाने वाली नितांशी गोयल को बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज की ओर बढ़ते वक्त नितांशी का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिरने ही वाली थीं, लेकिन तभी शाहरुख खान तुरंत आगे बढ़े और उनका हाथ थाम लिया। नितांशी अपने भारी गाउन के चलते सीढ़ियों पर लड़खड़ा गई थीं, लेकिन किंग खान की सतर्कता और जेंटलमैन रिएक्शन की वजह से वो गिरने से बच गईं। यही नहीं, जब वह स्टेज पर पहुंचीं, तो शाहरुख ने उनके गाउन की ट्रेल को भी खुद समेटा, जिससे वो सहज हो सकें।

सोशल मीडिया पर छाया ‘किंग खान मोमेंट’
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। फैंस और यूजर्स ने शाहरुख खान की तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूज़र ने लिखा:"शाहरुख खान जैसे जेंटलमैन आज के समय में बहुत कम होते हैं। सलाम!" एक और कमेंट आया:"नितांशी इस पल को कभी नहीं भूलेंगी। ये हर किसी की किस्मत में नहीं होता कि किंग खान खुद संभालें।"वहीं, कई यूज़र्स ने कहा कि "शाहरुख सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि क्लास और शालीनता की मिसाल हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

अवॉर्ड नाइट में 'लापता लेडीज' और 'किल' का जलवा
शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए गए इस फिल्मफेयर इवेंट में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ और करण जौहर की ‘किल’ ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, नितांशी गोयल को उनके दमदार डेब्यू के लिए सम्मानित किया गया।

शाहरुख का इतिहास भी है ऐसा ही
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख खान इस तरह किसी एक्ट्रेस की मदद करते हुए चर्चा में आए हैं। इससे पहले 2025 के नेशनल अवॉर्ड्स में उन्होंने रानी मुखर्जी के पल्लू को स्टेज पर संभाला था, और अक्सर वह अपनी पत्नी गौरी खान के लिए भी बेहद केयरिंग और जेंटलमैन अंदाज़ में नज़र आते हैं।

नितांशी गोयल का रिएक्शन
हालांकि अभी तक नितांशी गोयल ने इस पल पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अवॉर्ड के साथ-साथ किंग खान से मिली ये जेंटल जेस्चर उनके लिए इस रात को और भी यादगार बना गया है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News