Shah Rukh Khan के मिलने उनके घर पहुंचे US एंबेसडर, फोटो शेयर कर कही ये मजेदार बात

Wednesday, May 17, 2023-01:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी मेहमाननवाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनके घर मन्नत में अक्सर विदेशी मेहमान उनसे मिलने आया करते हैं। वहीं अब अमेरिकी एंबेसडर एरिक गार्सेटी अपने भारत यात्रा के दौरान शाहरुख खान से मिलने उनके घर पहुंचे। जी हां, मंगलवार को एरिक गार्सेटी ने किंग खान से उनके आवास मन्नत में मुलाकात की। 

 

Shah Rukh Khan के मिलने उनके घर पहुंचे US एंबेसडर
इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें गार्सेटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि "क्या यह मेरे बॉलीवुड डेब्यू का समय है? सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ उनके आवास मन्नत में शानदार बातचीत हुई, मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के बारे में और जानने और दुनियाभर में हॉलीवुड और बॉलीवुड के विशाल सांस्कृतिक प्रभाव पर चर्चा की।"

 

शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द वह जवान में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर फैंस के बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था। 


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News