पहले नहीं मिलती थी पहचान, अब ''शाहरुख खान'' के नाम से विदेश में हैं मशहूर
Wednesday, Mar 26, 2025-01:13 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता शहीर शेख ने अपनी मेहनत और संघर्ष से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। अपने जन्मदिन पर शहीर ने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, 'शुरुआत में हमें लगता था कि हम इंडस्ट्री के लिए अच्छे नहीं हैं। एक या दो ऑडिशन देने से काम नहीं मिल जाता, हमें बार-बार ऑडिशन देने होते थे। एक समय ऐसा आया था जब मुझे लगता था कि क्यों कुछ अच्छा नहीं हो रहा है, मैंने क्या गलत किया है? लेकिन आज मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे इतने सारे टीवी शो करने का मौका मिला और मुझे अच्छे अवसर मिले।'
टीवी करियर की शुरुआत
शहीर शेख का जन्म जम्मू और कश्मीर के भदरवाह में 26 मार्च 1984 को हुआ। उन्होंने अपनी शिक्षा हरि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से की और बाद में LLB की पढ़ाई की। पहले वह एक लॉ फर्म में काम कर रहे थे, लेकिन बाद में फोटोग्राफी और मॉडलिंग की ओर रुख किया। शहीर ने साल 2005 में 'सान्या' नाम के टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 2009 में 'क्या मस्त है लाइफ' में वीर मेहरा का किरदार निभाया। इस शो में वह एक ऐसे युवा का किरदार निभा रहे थे जिसे संगीत और गिटार बजाना पसंद था।
महाभारत में अर्जुन का किरदार
शहीर शेख को असली पहचान 2013 में 'महाभारत' शो से मिली, जिसमें उन्होंने अर्जुन का किरदार निभाया। अर्जुन का किरदार निभाने के लिए शहीर ने आठ महीने तक कड़ी मेहनत की, जिसमें फिटनेस पर ध्यान देना, घुड़सवारी और हथियार चलाने की ट्रेनिंग शामिल थी। इस शो को भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया। खासकर इंडोनेशिया में इस शो की बहुत सराहना की गई, और शहीर को वहां 'शाहरुख खान' के नाम से जाना जाने लगा।
विदेश में मिली शोहरत
'महाभारत' के बाद शहीर शेख ने 2014 में इंडोनेशियाई टीवी शो 'पनाह अस्मारा अर्जुन' में काम किया। इसके बाद 'सिंटा दी लंगित ताजमहल' में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे उन्हें इंडोनेशिया में शोहरत मिली। शहीर शेख ने 2021 में भारतीय वेब सीरीज 'पवित्र रिश्ता: इट्स नेवर टू लेट' और 'वह तो है अलबेला' में भी काम किया। 2024 में वह फिल्म 'दो पत्ती' में भी नजर आएंगे।
निजी जिंदगी
शहीर शेख ने अपनी निजी जिंदगी को भी संतुलित रखा है। वह रुचिका कपूर के साथ शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। शहीर शेख आज टीवी इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारों में से एक हैं, और उनकी मेहनत और संघर्ष ने उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
शहीर शेख का करियर और निजी जीवन यह साबित करता है कि अगर मेहनत और जुनून से काम किया जाए, तो किसी भी मुश्किल को पार किया जा सकता है।