2 साल की उम्र में भी बेहद स्टाइलिश है शाहिद की लाडली, देखें मीशा की ये वायरल तस्वीरें

Saturday, May 04, 2019-09:54 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा फैशन के मामले में किसी से कम नहीं है। 2 साल की मीशा को अच्छे से पता है कि किस ड्रेस को कैसे कैरी करना है। ऐसा हम नहीं खुद मीशा की माॅम मीरा ने कहा है। हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीशा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

PunjabKesari, मीशा कपूर इमेज, मीशा कपूर फोटो, मीशा कपूर पिक्चर

इन तस्वीरों में मीशा पिंक कलर की वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह की क्यूट लग रही हैं।

PunjabKesari, मीशा कपूर इमेज, मीशा कपूर फोटो, मीशा कपूर पिक्चर

इसके साथ ही मीशा ने गम बूट कैरी किए हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा- "Missy" का स्टाइल।

PunjabKesari, मीशा कपूर इमेज, मीशा कपूर फोटो, मीशा कपूर पिक्चर

मीरा ने बताया कि कैसे खुद मीशा ने वन शोल्डर ड्रेस और शूज पहने है। बता दें कि मीशा के ड्रेस सेंस उनकी मम्मा से ही इन्सपायर है। बचपन से ही मीरा ने मीशा की ड्रेसेस का खास ख्याल जो रखा है।

PunjabKesari, मीशा कपूर इमेज, मीशा कपूर फोटो, मीशा कपूर पिक्चर

शाहिद के काम की बात करें तो वह साउथ की सुपरहिट फिल्‍म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह में मूख्‍य भूमिका में दिखाई देंगे।

PunjabKesari, मीशा कपूर इमेज, मीशा कपूर फोटो, मीशा कपूर पिक्चर

शाहिद फिल्‍म में कॉलेज गोइंग स्‍टूडेंट का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी। 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News