ठंडे बस्ते में गई शाहिद कपूर की फिल्म ''Ashwatthama: The Saga Continues'', सामने आई बड़ी वजह

Saturday, Nov 16, 2024-05:27 PM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मचअवेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म अश्वत्थामा: द सागा कंटीन्यूज मुश्किल में पड़ गई है।बजट की वजह से फिल्म पर रोक लगा दी गई है। इस फिल्म का उद्देश्य महान योद्धा अश्वत्थामा की महाकाव्य कहानी को पर्दे पर लाना था।

PunjabKesari

 

मिड-डे के अनुसार बजट की कमी और लॉजिस्टिक चैलेंजेस की वजह से फिलहाल इस प्रोजेक्ट को अभी रोक दिया गया है। पौराणिक एक्शन फिल्म की घोषणा मार्च में की गई थी। फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्म निर्माता सचिन बी रवि कर रहे हैं। इसे भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाना था।अश्वत्थामा को अमेजन स्टूडियो के साथ वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जाना था। फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

PunjabKesari

रिपोर्ट के अनुासार- 'प्रोजेक्ट की तैयारी बहुत बड़े पैमाने पर की जा रही थी। इस प्रोजेक्ट को कुछ इस तरह तैयार किया जाना था कि ये इंटरनेशनल फैंटेसी-एक्शन फिल्मों को टक्कर दे सके। अश्वत्थामा को कई देशों में शूट किया जाना था लेकिन जैसे ही लॉजिस्टिक्स की बात आई और इंटरनेशनल वेन्यू पर शूटिंग की कैल्कुलेशन की गई ये साफ हो गया कि बजट के अंदर रहना टीम के लिए गंभीर चुनौती है। उसके ऊपर से पूजा एंटरटेनमेंट का कर्ज एक और बड़ा फैक्ट है।'


काम की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बार फिल्म 'तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। यह फिल्म इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News