शाहिद के बर्थ-डे पर पिता ने शेयर की तस्वीर,लिखा- हमेशा शाइन करते रहना
Tuesday, Feb 26, 2019-10:27 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने 25 फरवरी को अपना 38वां बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड के सितारों सहित उनके फैंस ने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई भी दी। वहीं शाहिद के सौतेले पिता राजेश खट्टर ने उन्हें जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। राजेश ने लिखा- 'एक गुड लुकिंग टीनेजर से लेकर एक गुड लुकिंग यंग मैन तक। एक शानदार न्यूकमर से लेकर एक अवॉर्ड विनिंग मेगा स्टार तक।
वहीं एक लविंग हसबैंड से लेकर एक अच्छे पिता तक। तुम्हारी लाइफ की ये जर्नी बहुत ही इंस्पिरेशनल है। तुम्हें देखकर बहुत प्राउड फील होता है। हैप्पी बर्थडे शाशा...हमेशा शाइन करते रहना।'
पत्नी मीरा ने भी दी बधाई
पति शाहिद के जन्मदिन पर नीरा राजपूत ने भी उन्हें विश किया है। मीरा ने शाहिद संग एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत कैैप्शन दिया है।
इन स्टार्स ने दी बधाई
शाहिद के बर्थ-डे पर उनकी को-स्टार नाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर और कियारा आडवाणी ने भी बधाई दी।
बता दें कि शाहिद कपूर, पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं। जब शाहिद 3 साल के थे तब दोनों का तालाक हो गया है। इसके बाद पंकज ने सुप्रिया पाठक से शादी कर ली तो वहीं नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी कर ली थी। हालांकि बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया था।