इस डायरेक्टर के साथ फिल्मों में वापसी कर सकते हैं शाहरुख़ खान
Sunday, Aug 04, 2019-02:02 PM (IST)

तड़का टीम। शाहरुख खान बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। ज़ीरो के फ्लॉप होने के बाद, उनका नाम कई फिल्मों से जुड़ा जैसे सारे जहाँ से अच्छा, धूम 4, राजकुमार हिरानी और मधुर भंडारकर की अगली फिल्म, सत्ते पे सत्ता की रीमेक, लेकिन अभी तक कोई भी ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी, लेकिन शाहरुख़ के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर आ रही है, उनकी संभावित अगली फिल्म के लिए एक निर्माता का नाम सामने आ रहा है।
कुछ समय पहले, खबर आई थी कि शाहरुख के प्रोडक्शन हाउस ने स्पैनिश शो 'मनी हीस्ट' के राइट खरीद लिए हैं, जिसका प्रयोग फिल्म में किया जायेगा। अब, नई रिपोर्ट के अनुसार, इस क्राइम थ्रिलर को अंधाधुन निर्माता श्रीराम राघवन निर्देशित कर रहे है। जिससे फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
फिल्म के विषय को देखते हुए , श्रीराम राघवन इस पर काम करने के लिए हामी भर सकते हैं। इससे पहले, शाहरुख और श्रीराम राघवन दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और एक-दूसरे के साथ काम करने की अपनी इच्छा जाहिर की। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो दर्शकों को दो पावरहाउस को एक साथ देखने का मौका मिल सकता है।