ड्रग केस में बेटे आर्यन की अरेस्ट पर अपनी खामोशी को लेकर शाहरुख ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- ''मुश्किल घड़ी में शांत..

Thursday, Jan 11, 2024-01:14 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। एक वक्त था जब बेटे आर्यन खान की अरेस्ट के चलते एक्टर को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। लोगों ने बेटे के साथ शाहरुख खान को भी खूब ट्रोल किया था, लेकिन उस वक्त एक्टर आर्यन की अरेस्ट को लेकर चुप रहे। वहीं, अब पहली बार किंग खान ने बेटे के अरेस्ट होने पर बात की और साथ ही बताया कि आखिर वह उस समय खामोश क्यों रहे।

 

हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में शाह रुख खान ने जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी के बारे में बताया और साथ ही आर्यन खान की अरेस्ट पर एक शब्द में खामोशी का जवाब दिया। शाहरुख ने कहा, "बीते चार-पांच साल मेरे और मेरे परिवार के लिए एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह रहा है। कोविड की वजह से आपकी जिंदगी में मुश्किलें आई होगी। उस समय काफी फिल्में भी फ्लॉप हुईं, जिसके बाद एनालिस्ट्स ने मेरे बारे में ये लिखना शुरू कर दिया कि मेरा समय खत्म हो चुका है"।

PunjabKesari


आर्यन के अरेस्ट होने के बाद खामोश रहने सवाल पर शाहरुख खान ने  दिल खोलकर बात की। "पर्सनल लेवल पर भी मेरी लाइफ में कुछ चीजें परेशान करने वाली हुई थीं, जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है। मुझे लगता है जब मुश्किल घड़ी हो तो शांत रहना चाहिए, बहुत ज्यादा शांत रहना चाहिए और अपनी गरिमा को कायम रखते हुए काम करते रहो, क्योंकि जब आप ये सोच रहे होते हो कि जिंदगी में सब कुछ एकदम बढ़िया चल रहा है, तो पता नहीं अचानक कब लाइफ आपको हार्ड हिट कर देती है"।

PunjabKesari

 

शाह रुख खान ने ये भी कहा कि जब जिंदगी में मुश्किल समय चल रहा हो, तो उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और एक सच्ची कहानी बयां करनी चाहिए।


बता दें, शाहरुख खान के बेटे साल 2021 में ड्रग्स मामले में बुरी तरह  फंसे थे। इस मामले में उन्हें कई दिनों तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि, बाद में वह जमानत पर बाहर आ गए थे। ऐसे में बेटे की अरेस्ट से खान परिवार टूट गया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News