माधुरी दीक्षित के साथ नज़र आएंगे शाहरूख!

Tuesday, Apr 09, 2019-11:54 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल के समय में शाहरूख की ‘फैन’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘जीरो’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई है। असफलता के बाद शाहरुख खान सोच-विचार में डूब गए हैं कि कैसी फिल्म वे करें जिससे कि दर्शक उनकी फिल्म देखने सिनेमाघर में लौट आएं। जीरो की असफलता के बाद चुपचाप बैठे हुए हैं और कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। शाहरूख सिर्फ स्क्रिप्ट ही पढ़ रहे हैं।

चर्चा है कि मधुर भंडारकर की फिल्म‘इंस्पेक्टर गालिब’की स्क्रिप्ट शाहरुख को पसंद आई है। यदि शाहरख इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो जाते हैं तो वे इस फिल्म में पुलिस वाले बनकर रेत माफियाओं से टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को भी लिया जा सकता है। जी हां, खबरों की मानें तो शाहरूख और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News