बाथटब में नहाते हुए इस एक्टर ने शेयर की हॉट तस्वीर, इंटरनेट पर मची सनसनी

Monday, Aug 20, 2018-04:36 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। 

PunjabKesari

इस तस्वीर में शक्ति बाथटब में लेटे हुए हैं और एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, शक्ति इन दिनों ब्रेक पर हैं और छुट्टियों का मजा ले रहे हैं।  

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो शक्ति इन दिनों कलर्स टीवी पर आने वाले टीवी शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में नजर आ रहे हैं। इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है और टीआरपी चार्ट्स पर भी ये शो बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

Closest to heaven I’ll ever be!! . . . . . . . . @anchaviyo #relaxmode #influencer #blogger #travelvlog #travelblogger #travelgram #travelinfluencer #plungepool #birdsnest #unwind #relax #peace #serenity

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora) on


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News