400 सीढ़ियां चढ़कर शिव मंदिर पहुंची उर्फी जावेद, दोनों हाथ जोड़ किए भोलेनाथ के दर्शन
Sunday, Jan 19, 2025-03:36 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस व मॉडल उर्फी जावेद अपने लुक्स से लोगों को हैरान करना अच्छे से जानती हैं। यूं तो वो अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा लुक कैरी किया, जिससे लोग हैरान तो हुए साथ ही उनकी सादगी के फैन भी हो गए। दरअसल, उर्फी जावेद हाल ही में 400 सीढ़ियों चढ़कर भगवान शिव की शरण में पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने मंदिर के दौरे की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा-इस शिव मंदिर तक जाने के लिए 400 सीढ़ियाँ हैं! ऐसे में उनके पोस्ट से पता चलता है कि वो 400 सीढ़ियां चढ़कर भगवाने के दर्शन करने पहुंची हैं। शेयर की गई पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें वह सीढ़ियां चढ़ती हांफती नजर आती हैं। वहीं, तस्वीरों में वह दोनों हाथ जोड़े माथा टेकती और हवन के पास नजर आ रही हैं। इस दौरान उर्फी का ब्लू कलर के कुर्ते में सादा व संस्कारी लुक देखने को मिल रहा है। जहां इन तस्वीरों को देखने के बाद कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने उर्फी को ट्रोल करते हुए लिखा, "मुस्लिम की एक भी आदत इसके अंदर नहीं है, इससे अच्छा ये मुस्लिम नहीं होती।" दूसरे ने उर्फी से इंप्रेस होकर लिखा, "इस पोस्ट के बाद में उनका दीवाना हो गया। ऐसे ही कई यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए।