''जस्सी जैसी कोई नहीं'' फेम एक्ट्रेस की शादी आज, हल्दी से लेकर संगीत तक की तस्वीरें आई सामने

Tuesday, Jan 22, 2019-05:20 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस शीना बजाज और रोहित पुरोहित आज शादी के बंधन में बंधने वाले है। हाल ही में इनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है। ये तस्वीरें इनकी हल्दी की रस्म की है।

 

PunjabKesari

 

ये शादी की रस्में इनकी जयपुर में चल रही हैं और दोनों ही परिवार जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शीना बजाज और रोहित पुरोहित की हल्दी की रस्म हो चुकी है, जिसके बाद संगीत, मेहंदी, शगुन और रिंग सेरेमनी भी हुई।

 

PunjabKesari

 

फैंस इनकी तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है। दोनों ही परिवार के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शादी की रस्मों को पूरा करते नजर आ रहे हैं।

 

PunjabKesari


शीना बजाज और रोहित पुरोहित दोनों ही अपनी ड्रेसेज में कमाल के लग रहे हैं। रोहित पुरोहित ने पीले रंग का कुर्ता पाजामे के साथ क्रीम जैकेट पहन रखी है।

 

PunjabKesari

 

वहीं शीना ने मजेंटा और पीले लहंगे में बहुत ही कमाल की लग रही हैं। शीना बजाज ने हल्के मेकअप के साथ फूलों के गहने पहन रखे हैं। सारे मेहमान भी येलो और मस्टर्ड कलर की ड्रेसेज में नजर आ रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by sheena (@imsheenabajaj) on


 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News