शादी से पहले ही लड़के की तहकीकात करने ससुराल पहुंची शहनाज गिल, रिलीज हुआ ‘इक कुड़ी’ का धमाकेदार ट्रेलर
Thursday, Oct 23, 2025-05:44 PM (IST)

मुंबई. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शहनाज़ गिल की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा थी, और अब ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि शहनाज इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ-साथ इसकी प्रोड्यूसर भी हैं।
फिल्म की कहानी एक ऐसे मोड़ के इर्द-गिर्द घूमती है जहां शहनाज गिल का किरदार अपनी सगाई के बाद यह जानना चाहती है कि उनका होने वाला पति वास्तव में कैसा है। परंपरागत तरीके से चलने के बजाय, वह खुद ही इस मामले की जांच करने निकल पड़ती हैं।
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शहनाज अपने मंगेतर के गांव में जाकर गुपचुप तरीके से वहां रहने लगती हैं, ताकि वो उसके स्वभाव और आदतों को करीब से समझ सकें। इस बीच उन्हें कई मजेदार और भावनात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।
ट्रेलर में कई ऐसे पल दिखाए गए हैं जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावनाओं से भी जोड़ते हैं। गांव की पृष्ठभूमि, पारंपरिक किरदार और देसी माहौल इस फिल्म को एक अलग रंग देते हैं।
शहनाज गिल का किरदार आत्मनिर्भर, जोशीला और थोड़ा शरारती है जो शादी से पहले अपने होने वाले दूल्हे की “टेस्ट” लेने से नहीं डरती।
रिलीज डेट
बता दें, ‘इक कुड़ी’ 31 अक्टूबर को पंजाब के थिएटर्स में रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करेगी और दर्शकों को एक नई कहानी के साथ एंटरटेन करेगी।