सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर फिर तड़पी शहनाज, काले पन्नों पर लिखी बस इतनी-बात, बिन कहे बहुत कुछ कह गई प्यार के नाम ये पोस्ट

Thursday, Dec 12, 2024-01:01 PM (IST)



मुंबई: 'बिग बाॅस13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया था। हार्ट अटैक ने एक्टर की जान ली थी। सिद्धार्थ के निधन ने शुक्ला के निधन ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। आज 12 सितंबर 2024 को अगर सिद्धार्थ शुक्ला जिंदा होते तो अपना 44वां बर्थडे अपनों के साथ सेलिब्रेट कर रहे होते। दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। सिद्धार्थ के निधन से टूट चुकी शहनाज की आंखें भी आज एक बार फिर नम हो गईं।

PunjabKesari

अपने प्यार की बर्थ एनिवर्सरी पर शहनाज ने खास पोस्ट शेयर किया। शहनाज ने कोई फोटो शोटो शेयर नहीं किया है बल्कि इंस्टाग्राम स्टोरी और X पर काले पन्नों पर आज की तारीख और महीना लिखा है जो सिद्धार्थ के नाम है।

PunjabKesari

 

उनके पोस्ट से साफ लग रहा है कि शहनाज उनमें से हैं जो दिलों में अपना दर्ज छिपाकर रखना जानती हैं और उन तकलीफों के साथ आगे बढ़ना भी उन्हें पता है। शहनाज की ये पोस्ट बिन कुछ कहे भी उनके दर्द, भावना और प्यार को बयां कर रही हैं।

PunjabKesari

 याद दिला दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी 'बिग बॉस 13' में बनी थी और इसी शो के बाद से उनकी जोड़ी हर किसी की फेवरेट हो गई थी। दोनों ने शो में काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखाई, जहां प्यार भी था, रोमांस भी और नोंकझोंक भी। इस कॉन्ट्रोवर्शल शो में दोनों इस कदर छाए कि मेकर्स को शो की फिनाले डेट तक टालनी पड़ गई थी।

PunjabKesari

'बिग बॉस 13' शो खत्म होने के बाद शहनाज और सिद्धार्थ म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे। इनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती और ये अक्सर साथ ही दिखा करते थे। इस शो के बाद 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज लंबे समय तक सदमे में चली गई थीं।




 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News