''जिंदगी में पहले उतना नहीं रोई, जितना बीते 8 दिनों में..पिता को खोने से बिखर गईं शिबानी, बचपन की तस्वीरें के साथ बयां किया दिल का हाल

Monday, May 19, 2025-03:55 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर शिबानी बेदी ने हाल ही में अपने पिता अरविंद बेदी को खो दिया। पिता की मौत से शिबानी बुरी तरह टूट गई थी। हालांकि, वो उनके निधन से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाई हैं। इसी बीच उन्होंने रविवार को अपने पिता की याद में कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की और इसके साथ एक भावुक नोट भी लिखा। इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि बीते आठ दिनों में उन्होंने जितना रोया, उतना उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं रोया।

PunjabKesari


शिबानी बेदी ने अपने नोट में लिखा, 'प्रिय डैड, आपके हार्ट अटैक के बाद ICU में आपसे मिलना मेरे लिए एक बड़ा झटका था। यह एक ऐसा गहरा और ताजा घाव है, जिससे उबरने में मुझे शायद पूरी जिंदगी लग जाएगी या उससे भी ज्यादा। जब मैंने आपके माथे को चूमा, तब वह अभी भी गर्म था। मुझे मालूम है कि आपको कभी पसंद नहीं था कि मैं आपके बालों को छूं, लेकिन मैंने उन्हें अंतिम बार महसूस किया, उनकी खुशबू ली, ताकि वह एहसास मेरे जहन में हमेशा के लिए बसा रह सके। मुझे डर है कि समय बीतने के साथ मैं भूल न जाऊं कि वह स्पर्श कैसा था।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Shibani Bedi (@shibani_bedi)

 उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने आपकी कंघी, चश्मा और टोपी श्मशान ले जाने से मना कर दिया, भले ही लोगों ने कहा कि आप ऐसा चाहते। लेकिन मुझे लगा इन चीजो को कुछ समय तक अपने पास रखना जरूरी है। ये चीजें अब भी आपकी मौजूदगी का अहसास कराती हैं, जैसे उनमें आपका भौतिक अंश बसा हो।' 
शिबानी ने ये भी लिखा कि अपने पिता की अस्थियों के विसर्जन के समय वह बेहद भावुक हो गई थीं और ऐसा महसूस हुआ मानो वह अपने ही आंसुओं में डूब रही हों।
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स और बॉलीवुड सितारों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।  भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, 'शिबानी, आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।' अर्जुन कपूर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप धीरे-धीरे ठीक होंगी। आपको ढेर सारा प्यार, शिबानी।'  

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिबानी बेदी ने हाल ही में करण बुलानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह और कुशा कपिला जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए थे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News