Pics: बेटी समीषा का बर्थडे सेलिब्रेट करने अलीबाग रवाना हुईं शिल्पा शेट्टी, मां और बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ नजर आईं शमिता
Sunday, Feb 13, 2022-03:18 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को अक्सर अपनी फैमिली घर से बाहर स्पॉट किया जाता है, क्योंकि उनका आए दिन कोई न कोई सेलिब्रेशन होता है। खैर, आज भी शिल्पा को फैमिली के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर स्पॉट किया गया। खबर है कि एक्ट्रेस अपनी बेटी समीषा का बर्थडे सेलिब्रेट करने वहां पहुंची हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
इस दौरान शिल्पा अपनी लाडली को गोद में उठाए नजर आईं। बेबी पिंक फ्रॉक में समीषा बेहद क्यूट दिखीं।
वहीं बेटे वियान अपनी मां के साथ ब्लैक कपड़ों में परफेक्ट दिखे, जबकि शिल्पा ओपन हेयर्स के साथ चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस लगाए स्टाइलिश मॉम की तरह दिखीं।
इस दौरान सिर्फ शिल्पा और उनके बच्चे ही नहीं, बल्कि उनकी मां सुनंदा शेट्टी और बहन शमिता अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ नजर आईं।
शमिता और राकेश पेपराजी के सामने एक दूसरे के कंधे लग पोज देते दिखाई दिए।
बता दें, शिल्पा शेट्टी 15 फरवरी साल 2020 में बेटी की मां बनी थीं। उन्होंने सेरोगेसी के जरिए समीषा को जन्म दिया था। ऐसे में 15 फरवरी 2022 को एक्ट्रेस की लाडली पूरे 2 साल की हो जाएगी।