शिल्पा शेट्टी के चेहरे पर लगी कई सुइयां, देखकर घबराए फैंस, जानें आखिर क्यों आई ये नौबत?
Friday, Mar 21, 2025-02:16 PM (IST)

मुंबई. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड की टॉप हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह 49 की उम्र में भी काफी फिट और जवां हैं। वह खुद को खूबसूरत, हेल्थी और फिट रखने के लिए कई तरीके अपनाती है, जिसमें से एक की फोटो शेयर कर उन्होंने फैंस के साथ खुलासा किया है। हालांकि, उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पहले तो उनके फैंस डर गए, लेकिन फिर कैप्शन पढ़ने के बाद पता चला कि घबराने की कोई बात नहीं है।
दरअसल, कुछ देर पहले शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके चेहरे पर ढेर सारी सुइयां लगी दिख रही हैं।
शिल्पा के सिर, माथे, गाल और गर्दन तक पर सुइयां ही सुइयां दिख रही हैं। एक्ट्रेस को इस हाल में देखकर उनके फैंस चौंक गए और जानना चाह रहे हैं कि उन्हें चेहरे पर इतनी सारी सुइयां क्यों घुसीं हैं?
शिल्पा शेट्टी ने खुद ही बताया क्यों लगीं चेहरे पर सुइयां?
एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए खुद ही बताया कि साइनस की वजह से एक्यूपंक्चर ट्रीटमेंट ले रही हैं। साइनस को ठीक करने के लिए ये बेस्ट थेरेपी होती है और ये एक नेचुरल रेमेडी है। इस ट्रीटमेंट से लोगों को दर्द और स्वास्थ्य समस्याओं में राहत मिलती है। अब एक्ट्रेस भी रिलीफ पाने के लिए इस ट्रीटमेंट का सहारा ले रही हैं।
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही कन्नड़ फिल्म ‘KD - द डेविल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रेम ने किया है और इसमें संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं। शिल्पा शेट्टी ने 30 मई को फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “#KDTheDevil - पार्ट वन के लिए शूट पूरा हुआ। आपको सत्यवती को एक्शन में देखने का इंतजार नहीं कर सकती। इस दिसंबर आपके लिए पूरी तरह तैयार।”