''अगर हमारे साथ कोई बुरी घटना हो रही है तो..शिल्पा शेट्टी ने बताया मुश्किलों से निपटने का तरीका

Friday, Dec 06, 2024-02:08 PM (IST)

मुंबई. शिल्पा शेट्टी कभी अपने काम तो कभी पति राज कुंद्रा की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में ईडी ने एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी, जिसके बाद से दोनों फिर से सुर्खियों में आ गए। इस मामले पर शिल्पा शेट्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींचती हैं। अब हाल ही में एक लेटेस्ट पोस्ट में शिल्पा ने फैंस को मुश्किलों का सामने करने का तरीका बताया है, जो कि खूब वायरल हो रहा है।

 

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन में एक किताब का पन्ना शेयर किया, जिसमें मुश्किलों का सामना करने का तरीका बताया गया। पन्ने पर लिखा था, "अगर हमारे पास अपने और अपनी परिस्थितियों का मजाक उड़ाने की क्षमता नहीं है, तो यह दुनिया एक खराब जगह बन जाएगी। अगर हमारे साथ कोई बुरी घटना हो रही है, तो हमें उसे हास्य के माध्यम से एक बेहतरीन किस्सा या कहानी में बदल देना चाहिए। जब हम इन कहानियों को फिर से सुनते हैं, तो हमें महसूस होना चाहिए कि हमने उस स्थिति का पूरी तरह से सामना किया।"

PunjabKesari


 
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को इस साल उन्होंने वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में देखा गया था। इसके अलावा वह जल्द ही एक कन्नड़ फिल्म ‘केडी-द डेविल’ में भी नजर आएंगी।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News