''भाबीजी घर पर हैं'' की एक्ट्रैस ''बिग बॉस'' में कर सकती हैं एंट्री, दर्ज करा चुकीं सेक्शुअल हैरेसमेंट का केस
Friday, Aug 04, 2017-05:16 PM (IST)

मुंबई: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस11' जल्द ही शुरु होने वाला है। हालांकि, अभी तक इसके प्रीमियर की डेट अनाउंस नहीं हुई है। इसके अलावा कंटेसटैंट के भाग लेने की खबरें काफी सामने आ रहीं हैं।
खबरों की मानें तो 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी का रोल प्ले कर चुकीं शिल्पा शिंदे कंटेस्टेंट के रुप में इस सीजन का हिस्सा बन सकती हैं।
सूत्रों के मुताबिक शिल्पा बीते समय में काफी चर्चा में रह चुकी हैं। उन्होंने 'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। पालघर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर में उनका कहना था कि कोहली उन्हें लगातार ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे। शिल्पा ने यह भी कहा था कि कोहली ने उनके सामने शर्त रखी थी कि अगर वह शो में रहना चाहती हैं तो उन्हें उनके साथ संबंध बनाने होंगे।
शिल्पा ने इक इंटरव्यू में बताया था कि संजय ने जब मेकअप रूम में आकर उनसे संबंध बनाने को कहा, उस वक्त उनका मेकअपमैन भी वहां मौजूद था। उसने सबकुछ देखा और सुना, लेकिन कोहली ने उसे भगा दिया था। हालांकि, संजय और उनकी पत्नी बिनैफर कोहली ने पूरे मामले को सिरे से नकार दिया था।
बता दें कि मार्च 2016 में फीस को लेकर हुए विवाद के बाद शिल्पा ने शो छोड़ दिया था। उसके बाद अंगूरी का रोल शुभांगी अत्रे को दे दिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
''बिग बॉस 19'' के लिए खुशी मुखर्जी को मिला ऑफर, क्या सलमान के शो में अपनी ड्रेसिंग से मचाएंगी तहलका?
