बिग बॉस का विनर बनते ही सलमान खान की भाभी बनेंगी शिल्पा शिंदे, जानें क्या है पूरा माजरा

Tuesday, Jan 16, 2018-12:46 PM (IST)

मुंबई: टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर है' में अंगूरी भाबी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रैस शिल्पा शिंदे हाल ही में बिग बॉस 11 की विनर बन गईं हैं। शो जीतने के बाद अब सभी ओर शिल्पा और सलमान खान के बीच बेहतर ट्यूनिंग की चर्चा जोरों पर है।

PunjabKesari

एक इंटरव्यू में शिल्पा ने ये साफ कर दिया कि वो अब टीवी की बजाय फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी। जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या वो सलमान खान की भाभी का किरदार निभाना पसंद करेंगी? सवाल सुनकर पहले तो शिल्पा थोड़ा शर्माई फिर जो जवाब दिया वो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है। शिल्पा ने बताया कि 'सलमानजी के लिए कुछ भी करूंगी, एनीथिंग!

PunjabKesari

अपने काम को लेकर शिल्पा ने साफ किया कि उनके पास अबतक ऐसा कोई ऑफर नहीं है। मैंने आजतक खुद किसी से काम नहीं मांगा है। मैं सलमान से मिलने वाले सपोर्ट से ही खुश हूं। किचन वाले सवाल पर बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि मैंने किचन का काम बखूबी संभाला, जब घर में खाना नहीं होता तो खुद भूखा रह दूसरों को खाना खिलाया। खाना खत्म हो जाने पर दोबारा खाना बनाया। आकाश ददलानी और अर्शी खान उन्हें मां बुलाया करते थे। आकाश को अपना बेटा बनाने वाली शिल्पा ने उनको खूब टॉलरेट भी किया। अपने निकनेम के बारे में शिल्पा ने कहा कि 'मुझे मेरी ईमानदारी के लिए ये नाम मिला। मुझे नहीं पता इसका इस्तेमाल कर क्या दूसरे कंटेस्टेंट मुझे मेरी उम्र का एहसास दिलाना चाहते थे। दुनिया का दस्तूर है कि नेकी कर दरिया में डाल।

PunjabKesari

बता दें कि अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर शिल्पा ने घर के अंदर जगत मां जैसी इमेज बनाई। उन्हें निकनेम मिला 'शिल्मां'। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News