''जटाधारा'' की शूटिंग शुरू करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंची शिल्पा शिरोडकर, बोलीं- इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता
Thursday, Mar 13, 2025-04:42 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जटाधारा को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं, लेकिन इस पर काम शुरू करने से पहले एक्ट्रेस ने भगवान का आशीर्वाद लिया है। इस मौके का वीडियो भी उन्होंने अपने फैंस के साथ सेयर किया है।
भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंची शिल्पा ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो की कुछ झलकियों में शिल्पा बातचीत करती और होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं।
इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ''और यह शुरू हो गया... आशीर्वाद और सकारात्मकता के साथ कुछ नया शुरू करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।''
बता दें, ‘जटाधारा’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। इसे अक्षय केजरीवाल, कुसुम अरोड़ा के साथ-साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सागर अंब्रे ने सह-निर्मित किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिका में नजर आएंगी।