पिंक सूट में सज-धजकर बाबा खाटू श्याम धाम पहुंची प्रीति जिंटा, सिर पर चुन्नी ओढ़ और हाथ जोड़ लिया आशीर्वाद

Wednesday, May 21, 2025-01:14 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह फैंस के बीच काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में प्रीति की टीम पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ की दौड़ में जगह बना ली है। टीम की शानदार जीत के बाद एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस खुशी में भगवान का शुक्रियादा करने हाल ही में वह राजस्थान के सीकर जिले में स्थिति बाबा खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

  PunjabKesari


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रीति जिंटा पिंक सूट में सज-धजकर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने पहुंची हैं। उन्होंनेमंदिर पहुंचकर खाटू श्याम बाबा के सामने सिर झुकाया, हाथ जोड़े और सुख-शांति की कामना की। इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर एक अलग ही सुकून देखने को मिला।
  
श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने खाटू श्याम मंदिर पहुंचने पर प्रीति जिंटा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें धार्मिक रीति-रिवाज के साथ पूजा अर्चना भी करवाई। बाबा के दर्शन के बाद मंदिर कमेटी कार्यालय में प्रीति जिंटा को श्याम दुपट्टा और चांदी के प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया गया। प्राीति जिंटा का आध्यत्मिक अंदाज और उनकी सादगी फैंस को खूब भा रही हैं और वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
 

‘लाहौर 1947’ से करेंगी कमबैक 
प्रीति जिंटा के काम की बात करें तो वो काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन वह जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म में उनके साथ सनी देओल, शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल मुख्य भूमिकाओं में 
नजर आएंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News