B''DAY SPL: ''शिप ऑफ थिसियस'' से लेकर ''तुम्बाड'' तक ये हैं सोहम शाह की जबरदस्त परफॉर्मेंसेस

Monday, Dec 16, 2024-02:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोहम शाह, जो इंडियन सिनेमा के सबसे बहुमुखी एक्टर्स में से एक हैं, आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आर्ट-हाउस फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस से लेकर मेनस्ट्रीम सिनेमा में शानदार भूमिकाओं तक, सोहम ने हमेशा अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आइए, उनके कुछ यादगार किरदारों पर नजर डालते हैं, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाते हैं।

1. शिप ऑफ थिसियस में नवीन (2012)

सोहम शाह को बड़ा ब्रेक आनंद गांधी की फिल्म 'शिप ऑफ थिसियस' में मिला, जिसमें उन्होंने एक स्टॉकब्रोकर नवीन का किरदार निभाया, जो नैतिक समस्याओं का सामना कर रहा होता है। उनके सरल लेकिन दमदार एक्टिंग की तारीफ की गई और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए तैयार एक्टर के रूप में उनके करियर की शुरुआत हुई।

2. तुम्बाड में विनायक राव  (2018)

'तुम्बाड' में सोहम ने विनायक राव के किरदार को बहुत अच्छे तरीके से निभाया, जो नैतिक रूप से काफी जटिल था। इस माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में उन्होंने लालच, महत्वाकांक्षा और इंसानियत को ऐसे पेश किया गया है कि दर्शकों ने उनकी अभिनय क्षमता की खूब सराहना की। एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी मेहनत ने इस फिल्म को खास बना दिया है।

3. दहाड़ में कैलाश परघी (2023)

अमेज़न प्राइम की क्राइम सीरीज़ 'दहाड़' में सोहम शाह ने कैलाश परघी नामक एक निराश पुलिसवाले का किरदार निभाया है। उनके किरदार की जो कमजोरी और नाजुकता थी, उसे बहुत कम ही अभिनेता स्क्रीन पर इस तरह से दिखा सकते हैं।

4. महारानी में भीमा भारती (2021-2023)

पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ 'महारानी' में सोहम शाह ने भीमा भारती का किरदार निभाया, जो एक चालाक राजनेता हैं। उनकी एक्टिंग ने इस किरदार में गहराई और दिलचस्पी जोड़ी है, जो सत्ता संघर्षों से जूझ रहा होता है। इस भूमिका ने सोहम की लंबी कहानी कहने में अपनी वर्सेटलिटी को साबित किया है।

5. तलवार में वेदांत चौधरी (2015)

'तलवार' में सपोर्टिंग रोल में सोहम शाह ने वेदांत चौधरी का किरदार निभाया, जो एक रीयल लाइफ मर्डर के मामले की जांच में उलझा हुआ अधिकारी है। उनकी परफॉर्मेंस बहुत सच्चा और सरल थी, जिसे देखने खास था।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News