शाही शादी के खर्चों को लेकर परिणीति चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा-अगर किसी एक्टर या बिजनेसमैन से शादी होती तो..

Tuesday, Dec 10, 2024-06:11 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस ने साल 2023 में राघव चड्ढा संग उदयपुर में भव्य शादी की थी, जिसमें कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थी। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए गए थे कि इनकी शादी में पानी की तरह पैसा बहाया गया। कहा गया कि शादी में आए मेहमानों के लिए जो होटल बुक हुए, उनके कमरों का एक रात का किराया 10 लाख रुपये था। वहीं, इन सब खबरों पर अब हाल ही में परिणीति ने चुप्पी तोड़ी है।

परिणीति चोपड़ा का कहना है कि शादी के खर्चे को लेकर हुए दावे सिर्फ अफवाह हैं और ये आलोचना सिर्फ इसलिए हुईं क्योंकि उनकी शादी एक पॉलीटीशियन से हुई है। परिणीति ने कहा कि शादी के भारी-भरकम खर्चों को लेकर किए गए दावे गलत हैं। परिणीति ने कहा कि राघव चड्ढा से शादी करने के बाद उन्हें लोगों के दोहरे मापदंडों का सामना करना पड़ा। अगर उन्होंने किसी एक्टर या बिजनेसमैन से शादी की होती तो उन्हें ऐसी आलोचनाओं का सामना नहीं करना पड़ता। तब हर कोई इस खर्चे और भव्यता की तारीफ करता। 

एक्ट्रेस आगे बोलीं, 'लेकिन मैंने एक राजनेता से शादी की है, अचानक यह कहानी बन गई है कि उन्होंने अकेले ही सारा खर्च उठाया और जैसे कि वह शादी का खर्चा नहीं उठा सकते। 

 

वहीं, राघव चड्ढा ने भी शादी के खर्च पर फैलीं झूठी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने उदयपुर के 5 स्टार होटल में शादी की, न कि 7 स्टार होटल में।


राघव ने कहा, 'हमने जहां शादी की वह 7-स्टार होटल नहीं था, जैसा कि कहा जा रहा है। यह एक 5-स्टार होटल था। हमने कुल 40-50 कमरे बुक किए थे। इनमें से किसी भी कमरे का किराया 10 लाख रुपये नहीं था। यह पूरी तरह से झूठी बातें हैं और कुछ लोगों ने जानबूझकर हमारी शादी को महंगा दिखाने के लिए ऐसा कहा'।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News