शादी के बाद दीपिका कक्कड़ को काम न करने देने वाली बातों पर पहली बार बोले शोएब- ''जब लड़की घर संभालना..

Thursday, Nov 16, 2023-04:52 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों जहां एक्टिंग से दूर अपनी फैमिली और बच्चे की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं, वहीं उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम रियलिटी डांसिंग टीवी शो झलक दिखला जा में अपने दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने शादी के बाद पत्नी दीपिका को काम न करने देने वाली बातों पर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है।

PunjabKesari


शोएब इब्राहिम ने कहा, 'दीपिका ने भी अपने इंटरव्यूज में बोला है कि कई बार एक तरफ पूरी दुनिया गलत है वुमेन इंपावरमेंट को लेकर। मगर एक तरफ एक लड़की घर संभालना चाहती है तो आप बोलते हो अरे ये हो गया। वो हो गया। तो ये लोग अपनी कंवीनियंस, अपनी पसंद के हिसाब से कमेंट्स करते हैं। कई लोग उसे ट्रोलिंग बोलते हैं। कई लोग ये बोल देते हैं। और हमें ये ठीक है। कोई फर्क नहीं पड़ता।' 

PunjabKesari

बता दें, दीपिका कक्कड़ झलक दिखला जा 8 का हिस्सा रही थीं। वहीं, अब उनके पति झलक दिखला जा 11 में अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं। शोएब ने साफ किया है कि वो शो की ट्रॉफी जीतकर लाएंगे। ऐसा करके वो अपनी पत्नी को देना चाहते हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News