ये लाल इश्क! माथे पर बिंदी.. बालों में गजरा..चोकर नेकलेस..थम गईं सांसे जब रेड बनारसी साड़ी में इठलाईं श्रद्धा आर्या
Saturday, Oct 15, 2022-03:18 PM (IST)
मुंबई: 'कुंडली भाग्य' की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अक्सर अपने एक से बढ़कर एक लुक से फैंस के दिलों पर कहर ढाती हैं। वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक श्रद्धा हर लुक में गजब दिखती हैं। शादी के बाद तो श्रद्धा की ड्रेसिंग सेंस में तो बदलाव आया ही है।
इसके साथ ही उनके चेहरे पर भी और निखार आ गया है। हाल ही में श्रद्धा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। ये तस्वीरें करवा चौथ सेलिब्रेशन की हैं। इन तस्वीरों में 'मिसेज नागल' का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो श्रद्धा रेड बनारसी साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। श्रद्धा आर्या ने मिनिमल मेकअप,लिपस्टिक,बल्श से अपने लुक को पूरा किया था।माथे पर बिंदी, हाथों में लाल चूड़ा उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं।
एक्सेसरीज की बात करें तो श्रद्धा ने हैवी चोकर नेकलेस और झुमके कैरी किए थे। दुल्हन वाला ग्लो श्रद्धा के चेहरे पर अभी भी बरकरार है। हेयरस्टाइल की बात करें तो श्रद्धा ने बालों का बन बनाकर उस पर गजरा लगा रखा था। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।