श्रद्धा कपूर फिल्म स्त्री के प्रमोशन दौरान ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही, बोल्ड अवतार दिखा

Thursday, Aug 30, 2018-12:18 PM (IST)

मुंबई: फिल्म स्त्री कल यानि 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म के रिलीज से पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जोर-शोर से प्रमोशन में जुट हुए हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर फिल्म स्त्री का प्रमोशन करती दिखीं।

श्रद्धा कपूर इमेजेज/फोटोज 

PunjabKesari, shraddha kapoor image, श्रद्धा कपूर इमेज

 

इस समय वह ब्लैक ड्रेस में बेहद ही हॉट लग रही थी। शॉर्ट ब्लैक ड्रेस के साथ काली सेंडल उनके लुक को चार चांद लगा रही थी।

 

PunjabKesari, shraddha kapoor photo, श्रद्धा कपूर फोटो

 

वहीं उनके खुले बाल काफी आकर्षित कर रहे है। इस बोल्ड अवतार को देख उनके फैंस मदहोश होने वाले है। 

 

PunjabKesari, shraddha kapoor image, श्रद्धा कपूर इमेज

 

बता दें कि स्त्री फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है। ये फिल्म एक चुड़ैल के बारे में है जो रात में लोगों के दरवाजे पर दस्तक देती है।

 

PunjabKesari, shraddha kapoor picture, श्रद्धा कपूर पिक्चर

 

हाल ही में श्रद्धा ने अपने किरदार के बारे में ज्यादा न बताते हुये कहा " लोग नहीं जानते कि मैं ‘स्त्री’ हूं या नहीं। मेरे किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। हम इसे बनाए रखेंगे।’’
 

PunjabKesari, shraddha kapoor photo, श्रद्धा कपूर फोटो

 

 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News