Shreya Ghoshal  का X 'Twitter' अकाउंट हुआ हैक, सिंगर ने शेयर किया पोस्ट

Saturday, Mar 01, 2025-12:58 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : श्रेया घोषाल बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक सिंगर हैं और उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं। अब श्रेया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि उनका एक्स (Twitter) अकाउंट हैक हो गया है। खुद सिंगर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके यह जानकारी दी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal)

श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हुआ हैक 

शनिवार को श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को बताया कि उनका एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। इस बारे में उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो फैंस और दोस्तों, मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मुझे कोई भी मदद नहीं मिली, सिर्फ ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स आए। मैं अपना अकाउंट डिलीट भी नहीं कर पा रही हूं क्योंकि अब मैं उसमें लॉग इन नहीं कर सकती। कृपया उस अकाउंट से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही वहां लिखे मैसेज पर विश्वास करें, क्योंकि ये सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हो सकते हैं। अगर अकाउंट रिकवर हो गया और सुरक्षित है, तो मैं आपको वीडियो के जरिए खुद पर्सनली अपडेट करूंगी।'

यूजर्स ने किए कई कमेंट्स

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि, 'आपका अकाउंट जल्दी रिकवर हो जाए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'साइबर सिक्योरिटी कहां है?' तीसरे यूजर ने उम्मीद जताते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आपके आस-पास सब ठीक हो।' चौथे यूजर ने लिखा, 'उम्मीद है कि आपकी आईडी जल्दी रिकवर हो जाए।' पांचवे यूजर ने कहा, 'आपका अकाउंट जल्दी रिकवर होगा।' इस तरह के कई कमेंट्स सिंगर के पोस्ट पर यूजर्स ने किए हैं।

इस पोस्ट के जरिए श्रेया ने अपने फैंस को सावधान किया है और कहा है कि वे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News