श्रेयस तलपड़े के खिलाफ एक और FIR: धोखाधड़ी के लगे आरोप, उत्तर प्रदेश के महोबा में करोड़ों का चिटफंड घोटाला

Friday, Mar 28, 2025-09:56 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को एक बार फिर कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब उत्तर प्रदेश में उनके और 14 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज किया गया है। आरोप करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले से जुड़े हैं जो कथित तौर पर एक दशक से ज्यादा समय से महोबा जिले में चल रहा था।

PunjabKesari

एक न्यूज पोर्टल के अनुसार श्रेयस तलपड़े और अन्य आरोपी कथित तौर पर लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नामक एक कंपनी से जुड़े थे, जो निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा करके ग्रामीणों को निशाना बनाती थी।

PunjabKesari

यह पहली बार नहीं है, जब श्रेयस तलपड़े का नाम वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में सामने आया है। इस साल की शुरुआत में फरवरी में लखनऊ में निवेशकों से 9 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में उनके और दिग्गज एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह शिकायत गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। इससे पहले दोनों एक्टर्स का नाम हरियाणा के सोनीपत में मल्टी-लेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी मामले में भी आया था जिसमें कई अन्य लोगों के साथ-साथ श्रेयस का भी नाम शामिल था। अभी तक श्रेयस ने अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

 

काम की बात करें तो श्रेयस 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, रवीना टंडन, अरशद वारसी, परेश रावल और अन्य कलाकार शामिल हैं। वह 'हाउसफुल 5' का भी हिस्सा हैं जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और कई अन्य जैसे बड़े कलाकार हैं।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News