श्रेयस तलपड़े ने चिटफंड घोटाले पर दी सफाई, बोले- बेबुनियाद है सारे आरोप

Saturday, Mar 29, 2025-04:00 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : गुरुवार, 27 मार्च को खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े उत्तर प्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में शामिल हैं। हालांकि, इसके अगले दिन 28 मार्च को उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।

श्रेयस तलपड़े का आधिकारिक बयान

श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया। टीम ने कहा, 'यह हमारे लिए दुखद है कि आजकल किसी व्यक्ति की कड़ी मेहनत और सम्मान को बिना किसी वजह के नुकसान पहुंचाया जा रहा है। श्रेयस तलपड़े का चिटफंड घोटाले से कोई संबंध नहीं है। उन पर लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं और वह इस मामले से जुड़े नहीं हैं।' बयान में आगे कहा गया, 'जैसे अन्य मशहूर हस्तियां, श्रेयस को भी कई कॉर्पोरेट इवेंट्स में स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया जाता है, लेकिन इन आयोजनों में उनका कोई योगदान नहीं है। यह कहना जरूरी है कि श्रेयस का किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी या अवैध काम से कोई संबंध नहीं है। इन झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें।'

View this post on Instagram

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

चिटफंड मामले के अलावा पहले भी आरोप

गौरतलब है कि चिटफंड घोटाले से पहले भी इस साल की शुरुआत में श्रेयस तलपड़े और एक्टर आलोक नाथ पर लखनऊ के निवेशकों से 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा था।

श्रेयस तलपड़े की आने वाली फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो श्रेयस तलपड़े जल्द ही दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। वह कॉमेडी ऑफ एरर्स और वेलकम टू द जंगल में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इन फिल्मों में अक्षय कुमार, तुषार कपूर, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, बॉबी देओल, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, मीका सिंह, दिशा पटानी और जैकलिन फर्नांडीस जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल हैं।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News