कैंसर के बाद काम को तरस रहीं हिना खान,बोलीं-''हर चीज के लिए तैयार हूं प्लीज मुझे फोन करें''

Monday, Aug 11, 2025-12:00 PM (IST)

मुंबई: हिना खान को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान मिली। हिना करीब 16 साल से टीवी की दुनिया में अपना सिक्का चला रही हैं। कैंसर से जूझ रहीं इस एक्ट्रेस ने टीवी पर कमबैक किया है लेकिन इस बीच उन्होंने एक नया खुलासा किया है कि कैंसर ट्रीटमेंट के बाद इंडस्ट्री में कोई भी उनके साथ काम करने को राजी नहीं थी जिस वजह से वह बहुत परेशान हुई थी।

PunjabKesari

हिना खान ने कहा- 'ये सबकुछ होने के बाद ये (पति पत्नी और पंगा) मेरा पहला प्रोजेक्ट है। मैं काम रनाक चाहती हूं। किसी ने मुझसे सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि 'तुम अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हो', लेकिन मैं समझ सकती हूं कि शायद लोग सही कारणों से हिचहिचा रहे हैं।'

PunjabKesari

हिना खान ने कहा- 'कोई बात नहीं। मुझे ये परंपरा तोड़नी होगी। हो सकता है शो ऐसा करे, मैं इसे समझती हूं। अगर मैं उनकी जगह होती तो इस बारे में हजार बार सोचती। मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैं कहां रुकी थी? पिछले एक साल से किसी ने मुझे किसी कारण से नहीं बुलाया। मैं हर चीज के लिए तैयार हूं प्लीज मुझे फोन करें।'

PunjabKesari

बता दें कि हिना ने ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद वह  'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका के रोल में नजर आई थीं। वो स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' और 'बिग बॉस 11' कर चुकी हैं। इन दिनों वह पति राॅकी जायसवाल संग 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रही हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News