चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान और स्टार्स से घिरे... मौत से 10 दिन पहले कुछ यूं मनाया था श्याम बेनेगल ने 90वां बर्थडे

Tuesday, Dec 24, 2024-11:24 AM (IST)

चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान और स्टार्स से घिरे... मौत से 10 दिन पहले कुछ यूं मनाया था श्याम बेनेगल ने 90वां बर्थडे 

मुंबई:बॉलीवुड के फेमस निर्देशक श्याम बेनेगल अब हमारे बीच नहीं रहे। श्यान बेनेगल ने 23 दिसंबर को मुम्बई सेंट्रेल स्थित वोकार्ट हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली। निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन ने  पूरी इंडस्ट्री को सदम में डाल दिया है। निर्देशक के निधन की जानकारी उनकी बेटी पिया बेनेगल ने दी। इसी बीच उनके आखिरी बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज सितारों के साथ जश्न मनाते नजर आए थे।

PunjabKesari

दरअसल ये तस्वीरें हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की थी जो 14 दिसंबर की है। इन फोटोज में श्याम बेनेगल संग बैठी नजर आई। वहीं उनके पीछे दिव्या दत्त, नसीरुद्दीन शाह और कुलभूषण खरबंदा समेत कई बड़े स्टार्स कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था- 'श्याम बेनेगल के 90वें जन्मदिन पर उनके साथ उनके कुछ कलाकार माशाअल्लाह..'

PunjabKesari

इसके अलावा एक फोटो शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी।इसमें वो और नसीरुद्दीन शाह ही श्याम बेनेगल संग पोज देते नजर आए थे। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था 'श्याम बेनेगल के 90वें जन्मदिन पर कई फिल्मों में मेरे सह-कलाकार और मेरे पसंदीदा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के साथ..'

बता दें कि श्याम बेनेगल ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इस लिस्ट में 'जुबैदा', 'द मेकिंग ऑफ द महात्मा','नेताजी सुभाष चंद्र बोसः द फॉरगोटन हीरो', 'मंडी', 'कलयुग' और 'अंकुर' जैसी फिल्में शामिल है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News