सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘दो दीवाने सहर में’ का फर्स्ट लुक आउट, एक्टर बोले- ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है

Friday, Nov 21, 2025-06:31 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म रोमांटिक फिल्म 'दो दीवाने सहर में' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है। एनिमेशन विजुअल्स में मृणाल ठाकुर के साथ नज़र आ रहे सिद्धांत ने इस लुक के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर करते हुए लिखा- “दो दीवाने सहर में' एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। सच कहूं तो इसकी शूटिंग के दौरान मैं अपनी ज़िंदगी में भी बहुत कुछ झेल रहा था। लेकिन यह सफ़र मुझे कहीं न कहीं ठीक कर गया… उम्मीद है ये आपको भी ठीक करे। ”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’ की बात करें तो इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शन्स की रोमांटिक ड्रामा "दो दीवाने शहर में" का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं। ‘दो दीवाने सहर में’ 20 फरवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News