दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करने पर ''रंग दे बसंती'' एक्टर सिद्धार्थ और बीजेपी नेता के बीच छिड़ी बहस, कसे एक-दूसरे पर तंज
Thursday, Feb 18, 2021-11:42 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'रंग दे बसंती' फेम अभिनेता सिद्धार्थ अक्सर राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। पिछले दिनों दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 21 साल की क्लाइमेट कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किया। इस पर सिद्धार्थ दिल्ली पुलिस पर नाराज़गी जताई और टूलकिट का अर्थ समझाया। इसे लेकर उन्होंने कई ट्वीट किए, जिसके चलते उनकी भाजपा नेता करुणा गोपाल के साथ बहस हो गई। ट्विटर पर दोनों अपने ट्विट्स के जरिए एक दूसरे पर वॉर करते नजर आए।
दरअसल, इस विवाद की शुरूआत सिद्धार्थ ने क्लाइमेट कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने और उन्हें समर्थन देने पर हुई। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'अगर आप अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने जाते हैं, तो आप उन सभी को मैसेज करते हैं कि कौन सी मूवी देखने जा रहे हैं, कितने बजे का शो है और मिलना कहां है। इसे एक टूलकिट कहा जा सकता है। जो आईटी सेल करता है, वो इसका भद्दा वर्जन है। बंद करो ये नौटंकी।'
Who is this person ? A school drop out may be ? I see him writing baseless stuff mostly provocative in nature . pic.twitter.com/80TCImSr6B
— Karuna Gopal (@KarunaGopal1) February 17, 2021
सिद्धार्थ के विवादित टवीट को देखते हुए करुणा गोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कौन है ये लड़का? स्कूल ड्रॉप आउट हो सकता है? मैं इसे बेवजह की चीज़ें लिखते हुए देखती हूं, जो भड़काऊ हैं।'
करुणा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, इस औरत ने 2009 में मुझे महीनों रिक्वेस्ट की कि मैं जयप्रकाश नारायण के साथ इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस के पैनल डिस्कशन में आऊं। उस समय मैं एक पोस्ट ग्रैजुएट था और जो दिमाग में होता था, वही कहता था। हालांकि, इन्होंने अपना मान और अपनी यादाश्त अपने मालिक के सुपुर्द कर दी है। अब सिर्फ मोदी के नाम का झूठ फैलाती हैं।This lady badgered me for months to attend her panel discussion at ISB in 2009, which I did, along with @JP_LOKSATTA. Back then too I was a Post Graduate and I spoke my mind. She however sold both her integrity and her memory to her master. Now spreads Modi lies and vomit. https://t.co/M9SHNqvRxy
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 17, 2021
इसके बाद सिद्धार्थ ने अपने 2009 के स्पीच का वीडियो भी शेयर किया. कहा कि उस समय सवाल पूछने पर किसी ने मुझे धमकी नहीं दी। इंडिया अब बदल गया है।https://t.co/v0UkXCG9kR
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 17, 2021
My speech at the Indian School of Business, 2009. This country used to have amnesia. Now its being brainwashed and gaslit by a new normal kind of evil.
We are not those who changed their tunes in 2014. Stay true. Speak the truth.
I CHAIRED the session at #ISB . You were a panellist brought in by someone from the school . My invitees were 2 WEF ( World Economic Forum ) Young leaders . Accommodating you is proving to be a big mistake :) should have done my due diligence https://t.co/S1CjiVcTSw
— Karuna Gopal (@KarunaGopal1) February 17, 2021
फिर अरुणा ने पलटवार करते हुए लिखा, मैं ISB के सेशन को चेयर कर रही थी।तुम्हें स्कूल की तरफ से किसी और ने इन्वाइट किया था। मेरी तरफ से मैंने वर्ल्ड इकनॉमिक फ़ोरम से दो यंग लीडर्स को बुलाया था। लग रहा है कि तुम्हें बुलाना एक बहुत बड़ी गलती थी।
यहां सिद्धार्थ भी नहीं रुके, उन्हें जवाब दिया, मैने अपने पुराने मेल देखे, जहां आपने मुझे अपॉइंटमेंट रिक्वेस्ट के लिए मेल किए थे। आप चाहें तो मैं उन्हें पब्लिक डोमेन में शेयर कर सकता हूं। टेक्नोलॉजी एक खूबसूरत चीज़ है। ये मेरा आपसे आखिरी कॉन्टैक्ट है। वैसे भी आपने मेरा बहुत समय ले लिया।I just found many emails and appointment requests from you to me over the years in my Gmail inbox. Would you like me to share them in public domain? Technology is a beautiful thing:)
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 17, 2021
This will my last contact with you in this life...you have already taken too much of my time. https://t.co/mV0u74U8ee
फिर करुणा ने लिखा- इतने उम्रदराज़ होते हुए भी तुम नादान हो, अगर ये नहीं जानते कि मेरा ऑफिस मेरी तरफ से मेल करता है। पर तुम्हारी भी गलती नहीं। ये सिर्फ प्रोफेशनल लोग समझते हैं। उम्मीद करती हूं कि तुम एक दिन बड़े हो जाओ और इस बात को समझ सको। अब मेरी टाइमलाइन से निकलो।For a fairly old person you seem to be young in the Grey Department
— Karuna Gopal (@KarunaGopal1) February 17, 2021
Mails will be sent from my office on my name .Of course you wouldn’t know this . Only professionals do . Hope you will grow up one day to know that !
Get off my TL https://t.co/tOGxEvmjEp
इसके बाद सिद्धार्थ ने करुणा की तरफ से आए मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जहां करुणा ने सिद्धार्थ से अपने बेटे के एग्ज़िबिशन पर आने की रिक्वेस्ट की थी।Drops mic 😎 https://t.co/lMchoS8Aaf pic.twitter.com/opSkpxXXVO
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 17, 2021
करुणा बोलीं- ठीक है सिद्धार्थ। तुम्हें अपना अस्तित्व साबित करने के लिए अपने पुराने मेल खंगालने पड़े, जहां हमारी ये हल्की-सी बात हुई थी। कितने बेचैन हो तुम? जहां तक बात रही तुम्हारे फॉलोवर्स की, तो वो बेचारे मासूम हैं। उन्हें अपनी लेफ्ट की विचारधारा में मत घसीटो।Ok @Actor_Siddharth . You had to prove your existence by digging hard into your e-mail stack & a deep dive into your past to extract my ‘ fleeting ‘ interaction with you ! Such desperation ?
— Karuna Gopal (@KarunaGopal1) February 17, 2021
As far as your followers ..They seem innocent . Don’t drag them into your Left ideology
सिद्धार्थ ने आखिरी ट्वीट करते हुए कहा-करुणा, तुमनें इसकी शुरुआत की। पर अब ये खत्म होता है। सावरकर ओ सावरकर. बाय।
इसके बाद करुणा का कोई जवाब नहीं आया।
@KarunaGopal1
— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 17, 2021
You started it. It ends now.
Savarkar ooooo Savarkar....
Bye. https://t.co/x6zWhxaHJK pic.twitter.com/HP7FlVlqfn
बता दें कि दिशा रवि को ग्रेटा थनबर्ग की टूलकिट एडिट और शेयर करने के लिए अरेस्ट किया गया है। जिसके बाद सिद्धार्थ ने सीरीज़ में ट्वीट कर दिल्ली पुलिस और सरकार को निशाने पर लिया था.