उम्र के इस पड़ाव में मां को अकेला छोड़ गए सिद्धार्थ, रो-रोकर सूख गए आंसू, शव यात्रा की तस्वीरें देख हर कोई बोला-''भगवान ये दिन किसी मां को ना दिखाए''

Saturday, Sep 04, 2021-12:23 PM (IST)

मुंबई: एक्टर और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को इस दुनिया से चल बसे। 3 सितंबर को ओशिवारा श्मशान भूमि पर सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई दी गई। अब सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ही हैं जो हम सबके बीच हैं।

PunjabKesari

पूरे परिवार में अभी भी मातम पसरा हुआ है। वहीं एक मां ये बेहद दुखदायक है, जिसके जीवन के अंतिम पड़ाव में उसका इकलौता बेटा यूं अचानक साथ छोड़ कर चला गया। वहीं जब उस औरत का पति भी दुनिया में न हो तो ये दुख ओर ज्यादा बढ़ जाता है।

PunjabKesari

इकलौते बेटे के निधन पर सिद्धार्थ की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनके आंसू सूख गए हैं,वह भारी मन से सिद्धार्थ के अंतिम यात्रा में पहुंचीं।

PunjabKesari

सिद्धार्थ की अंतिम विदाई में मां रीता को जिसने भी देखा वह बस यही कह रहा है कि भगवान ये दिन किसी मां को ना दिखाए।

PunjabKesari

सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर

PunjabKesari

बेटे को अंतिम विदाई देने के बाद रीता शुक्ला का हाल

PunjabKesari

'मम्माज बॉय' थे सिद्धार्थ शुक्ला

वह हमेशा से अपनी मां के काफी नजदीक रहे हैं। सिद्धार्थ के लिए उनकी मां बैकबोन हैं जो कि हमेशा हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ खड़ी रही हैं। लगभग 13 साल पहले जब सिद्धार्थ के पिता का निधन हुआ तब सिद्धार्थ ने अपनी मां को अपना बेस्ट फ्रेंड माना था।

PunjabKesari

सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी मां ने परिवार के लिए बहुत कुछ किया है। वह हर मुश्किल समय में भी डटी रहीं। उनकी मां की वजह से वे अपना काम सही से करते हैं। वे हमेशा उनका मार्गदर्शन करती आई हैं। 

PunjabKesari

जब मां के गले लग रोए थे सिद्धार्थ 

बिग बॉस-13 के घर में भी कई बार सिद्धार्थ को लेकर कहा गया कि वो मम्माज बॉय हैं। जब शो मेें सभी कंटेस्टेंट की फैमिली मिलने पहुंची थी। तब सिद्धार्थ की मां उनसे मिलने आईं थी। इस दौरान शो में काफी एग्रेसिव दिखाई देने वाले सिद्धार्थ मां को देख बच्चों की तरह रोते दिखे। सिद्धार्थ अपनी मां और बहन के लिए एक नरमदिल इंसान हैं। इतना ही नहीं 'बिग बॉस 13' के ग्रैंड फिनाले के वक्त भी सिद्धार्थ की मां उनके साथ मौजूद थीं। ट्रॉफी जीतने के बाद सिद्धार्थ ने मां के साथ तस्वीर भी शेयर की थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News