सलमान खान की फीस को लेकर सिकंदर के मेकर्स की बिगड़ी हालत, रकम जानकर उड़ जाएंगो होश

Friday, Mar 07, 2025-05:12 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े और महंगे सितारों में से एक हैं, और यह बात उनकी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर एक बार फिर साबित हो रही है। सिकंदर 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में फिल्म का टीजर और गाना रिलीज हुआ था, जिसे देख सलमान के फैंस बेहद खुश हुए थे। फिल्म को बनाने में मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया है, और सबसे ज्यादा खर्च सलमान खान की फीस पर हुआ है।

सलमान खान ने सिकंदर फिल्म के लिए कितनी फीस ली?

सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के लिए बेहद मोटी फीस ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने फिल्म के बजट का एक तिहाई हिस्सा फीस के रूप में लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने सिकंदर के लिए करीब 120 करोड़ रुपये फीस ली है। वहीं, फिल्म का कुल बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसमें से एक तिहाई यानी लगभग 120 करोड़ रुपये सिर्फ सलमान की फीस में खर्च हुए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल की फीस

सलमान खान की फीस के मुकाबले रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल की फीस बहुत कम रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका मंदाना को इस फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपये फीस दी गई है, जबकि काजल अग्रवाल को 3 करोड़ रुपये दी  है। हालांकि, इन फीसों की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

कब रिलीज होगी सिकंदर?

सिकंदर एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियावाला द्वारा किया गया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, जगपति बाबू, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे प्रमुख कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई पर आधारित होगी।

सिकंदर फिल्म इस साल ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सलमान खान डेढ़ साल बाद इस फिल्म में अपने एक्शन अवतार में दिखाई देंगे, और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।



 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News