''मेरा फरिश्ता बेटा फजा'' नवजात बच्चे को खोने पर बी प्राक का दिल तोड़ने वाला नोट,कहा- ''तुम तब तक याद आओगे,जब तक हम फिर ना मिल ले''

Friday, Jul 15, 2022-10:21 AM (IST)

मुंबई: सिंगर बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा बच्चन इस समय अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कपल ने जून 2022 को अपने नवजात बच्चे  को खो दिया जो तुरंत पैदा हुआ था। इस दिल तोड़ देने वाली खबर को  बी प्राक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और सभी से उन्हें कुछ समय के लिए अकेले रहने देने का अनुरोध किया।  कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी मीरा ने भी अपने बच्चे को खो देने का दर्द बयां किया था।

PunjabKesari

वहीं अब बी प्राक ने एक बार फिर अपनी बच्चे के नाम इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस नोट के जरिए अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया। सिंगर ने इंस्टा अकाउंट पर एक एंजल की तस्वीर शेयर की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by B PRAAK(HIS HIGHNESS) (@bpraak)

इसके साथ उन्होंने लिखा-'मैंने कभी तुम्हारा रोना नहीं सुना, मैंने कभी तुम्हारी खूबसूरत आंखों को नहीं देखा। मैंने कभी तुम्हारे कोमल त्वचा को नहीं छुआ मैंने तुम्हारी मासूम मुस्कान को कभी नहीं देखा,मैंने कभी तुम्हारे पैरों को चलाते हुए नहीं देखा, लेकिन तुम मेरे फरिश्ते बेटे हो और तुम तब तक हमेशा याद किए जाओगे, जब तक हम फिर से तुमसे मिल ना लें। मेरा बेटा फज़ा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MeeraRK (@meera_bachan)

कुछ समय पहले बी प्राक की पत्नी मीरा भी एक तस्वीर शेयर कर बताया था कि वह पने बच्चे को कितना मिस कर रही हैं। उन्होंने एक मां और बेटे की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर लिखा था-'मेरे लिए सबसे कठिन चीजों में से एक वह दिन था, जब एक एंजल तुम्हें स्वर्ग में ले गई थी। आप हमेशा मेरे दिल और आत्मा, मेरे छोटे दिल की धड़कन, मेरे खून और मांस, मेरे बच्चे रहेंगे। आप मेरे होने और जीने का कारण हैं। आपने मुझे दूसरा जीवन दिया और इतना पीछे छोड़ दिया। पवित्रता का संकेत, आपके हमारे आसपास होने का संकेत, आपका संकेत हर दिन मुझे बता रहा है कि, मां आप सबसे मजबूत हैं और मैं आप में हमेशा के लिए हूं।'

PunjabKesari

बता दें बी प्राक और मीरा ने 4 अप्रैल 2019 को शादी की थी। कपल ने साल 2020 में बेटे अदब का स्वागत किया। सिंगर ने इस साल अप्रैल में मीरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैंस को दी थी। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News