''लोग मां के क्लिनिक में घुसकर मारने की धमकी दे रहे..विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिरे रणवीर इलाहाबादिया का खुलासा

Sunday, Feb 16, 2025-10:40 AM (IST)

मुंबई. यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया इन दिनों अपने एक विवादित बयान के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में 'माता-पिता के सेक्स' को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ कई FIR दर्ज की गईं। विवाद बढ़ता देख रणवीर ने तुरंत वीडियो जारी कर अपनी गलती मानी थी, लेकिन इसके बाद भी उनके खिलाफ नफरत कम नहीं हुई। वहीं, अब यूट्यूबर ने इस विवाद के बाद अपने साथ क्या हो रहा है, इसके बारे में चौंकाने वाली जानकारी शेयर की है।


रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- "मैं और मेरी टीम पुलिस और दूसरे सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए मौजूद रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरे कमेंट असंवेदनशील और अपमानजनक थे। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं असल में माफी चाहता हूं।"

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

 
रणवीर ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने लिखा, "मैं देख रहा हूं कि लोगों से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वे मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। लोग मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं। मुझे डर लग रहा है, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।"

 

वहीं, इस विवाद के बाद, रणवीर के 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के सभी एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया। इसके बाद, समय रैना ने भी अपने चैनल से शो के सभी एपिसोड हटा दिए।  
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News